हरिद्वार

सुनील सेठी की शिकायत पर जिला अधिकारी ने लिया संज्ञान

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी द्वारा लगातार सीवर कार्यदायी संस्था की भारी कमियों की वजह से आ रही परेशानी को लेकर जिला प्रशाशन सहित मुख्यमंत्री को शिकायत भेज अवगत करवाया जा रहा था जिस क्रम में पहले भी जिला अधिकारी ने उतरी हरिद्वार सहित संपूर्ण हरिद्वार में कार्य देख रही एजेंसी विभागों को निर्देशित किया गया था कि स्थानीय जनता को परेशान न होना पड़े ऐसा कार्य किया जाए उसके बावजूद कई जगह भारी अनियमिताओं बिना मानक के कार्य किए गए ओर किए जा रहे है जिसके कारण स्थानीय जनता राहगीर चोटिल हो रहे है परेशान हो रहे है। लगातार जनता की शिकायत मिलने पर सुनील सेठी द्वारा कल पुनः जिला अधिकारी हरिद्वार एवं मुख्यमंत्री को सड़को की दुर्दशा की फोटो वीडियो भेज शिकायत दर्ज करवाई गई थी जिस पर आज पुनःजिला अधिकारी ने संस्था को निर्देशित करते हुए सड़को की हालत सुधारने के आदेश जारी किए जिस पर दुधाधारी से मंडी गोविंद गड़ एवं पावन धाम सहित उतरी हरिद्वार की कई कॉलोनियों की सड़को के गड्ढों को भरने का कार्य शुरू किया गया। जिसमें गंगा विहार में सीवर कार्यों से क्षतिग्रस्त केबल भी एजेंसी द्वारा बदलने का कार्य शुरू करवाया गया जिससे कॉलोनियों की स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी थी। सुनील सेठी ने बताया कि सीवर कार्य देख रही एजेंसी के कार्यों की धीमी रफ्तार ओर मॉनिटरिंग के अभाव में जनता परेशान है बारिशों में परेशानी ओर बढ़ जाती है जिसके कारण लगातार शिकायत दर्ज करवाई जा रही है जिला अधिकारी के संज्ञान के बाद अब कार्य सुधारे जा रहे है। जिस पर जिला अधिकारी का धन्यवाद भी किया गया है।

Related Articles

Back to top button