हरिद्वार

कांवड़ मेला सकुशल सम्पन्न करवाने में जिला पुलिस प्रशासन का किया जाएगा पूर्ण सहयोग: सुनील सेठी

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने भीषण गर्मी धूप में कार्य कर रहे पुलिस के जवानों को एवं शिव भक्तों को पानी की बोतले वितरित कर हरिद्वार जिला पुलिस प्रशाशन को कावड़ मेले की सकुशलता के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। सेठी ने सिंहद्वार चौक, शंकराचार्य चौक पर जल व्यवस्था बनाते हुए शिव भक्तों से अपील करते हुए हरिद्वार की मर्यादा गरिमा का ध्यान रखते हुए कावड़ यात्रा के मानकों का पालन करने की अपील की एवं पुलिस प्रशासन को भरोसा दिलवाया कि हर स्तर तक मेले की सकुशलता को प्रयास किया जाएगा। सेठी ने शहरवासियों सभी सामाजिक संस्थाओं से अपील की है कि हरिद्वार के वासी होने के नाते शहर के प्रति जिम्मेदारी का पालन करना सभी का नैतिक दायित्व है जिसके लिए सभी संस्थाओं सभी वर्गों को आगे आकर मेले की सकुशलता को जिला पुलिस प्रशाशन का सहयोग करना चाहिए जिससे इस शहर धर्मनगरी की मर्यादा बनी रहे यहां की गरिमा को कोई ठेस न पहुंचे। शुरुवात से ही इस बार जिस प्रकार मेला चुनौतीपूर्ण बनता जा रहा है उसके लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है। शिवभक्तों की आस्था का भी ध्यान रखना है क्योंकि सभी एक जैसे नहीं जो आस्था निष्ठा से अपनी पूजा के लिए आ रहे है उनका पूर्ण सहयोग उनकी यात्रा की सकुशलता की जिम्मेदारी भी हमे निभानी है । उनकी व्यवस्थाएं भी संपूर्ण होनी चाहिए आस्था धर्म की इस यात्रा के मंगलमय होने शिवभक्तों की मनोरथ पूर्ण होने की कामना हम सभी मां गंगा से करते है। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व पार्षद महानगर व्यापार मंडल वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल, अभिनव चौरसिया, युवराज बिष्ट, सोनू चौधरी, एसके सैनी रहे मुख्य रूप से उपस्थित।

Related Articles

Back to top button