एसएसपी प्रमेद्र सिंह डोबाल के सख्त निर्देश पर अलर्ट मोड में जनपद पुलिस
पथरी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई, तो एक फरार आरोपी को दिल्ली से अपने साथ धर लाई लक्सर पुलिस
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। हरिद्वार पुलिस एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल द्वारा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश पर जिले भर की पुलिस भी पूरी एक्शन मोड में आरोपियों पर भारी पड़ रही है। आपको बता दें हरिद्वार की पथरी थाना पुलिस ने जहां एसएसपी के निर्देश पर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए वाहन चेंकिग के दौरान एक ऑटो कार से 9 पेटी देसी शराब पिकनिक मार्का और 2 पेटी इंग्लिश की बरामद की है, जबकि पथरी थाना पुलिस की कड़ी कार्यवाही को देख कार में सवार आरोपी मौके पर कार छोड़कर फरार हो गए। पुलिस आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है। तो वही लक्सर कोतवाली पुलिस ने एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर नाबालिक से दुष्कर्म के दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे एक वारंटी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया बता दे फरार आरोपी वसीम पुत्र हसीन गांव जलालाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जो लगातार पुलिस से बचने के लिए अपना भेष बदलकर ठिकाने बदल रहा था।