देहरादून

जनपद ऊधम सिंह नगर संभागीय परिवहन विभाग टीम द्वारा ओवर लोडिंग वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई

प्रवर्तन अधिकारी नवीन सिंह के नेतृत्व में 02 वाहनों को सीज के साथ ही 11 वाहनों के किए चालान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड जनपद ऊधम सिंह नगर संभागीय परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसमें नियमों का उल्लंघ करने वाले वाहन संचालन पाए जाने पर वाहन के विरुद्ध व चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

वहीं आज रुद्रपुर संभागीय परिवहन विभाग प्रवर्तन अधिकारी नवीन सिंह के नेतृत्व में किच्छा क्षेत्र में सख्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें सभी तरह के वाहनों की चेकिंग की गई।

Oplus_16908288
विशेष रूप से ओवर लोडिंग वाहनों को रोककर, ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस, व अन्य आवश्यक कागजात की बारीकी से जांच की गई। जिसमें नियमों का उल्लंघ करने वाले 11 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जिसमें 02 वाहनों को सीज किया गया है वाहन।
Oplus_16908288
जिस पर टीम द्वारा मौके पर चालान कर कार्यवाही की गई है। वहीं प्रवर्तन अधिकारी नवीन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। ऊधम सिंह नगर संभागीय परिवहन विभाग अधिकारी (प्रशासन) मोहित कोठारी ने बताया कि किसी भी तरह से यातायात नियमों का उल्लंघ करते हुए वाहन संचालन पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान प्रवर्तन अधिकारी नवीन सिंह एवं अन्य टीम शामिल रही।

Related Articles

Back to top button