देहरादून

डीएम व कप्तान ने परखा रविवार के कार्यक्रम की व्यवस्थाएं

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। सरकार के 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार 23 मार्च को परेड ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित होना है जिसमे भारी संख्या में लोग उपस्थित होंगे। भारी संख्या में लोगो के आगमन के मद्देनजर परेड ग्राउंड में सुरक्षा व्यवस्था बनाने को आज जिलाधिकारी सविन बंसल व पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा
परेड ग्राउंड व उसके आस पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनो अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए सभी व्यवस्थाओं व सुरक्षा इंतजामो को समय से पूरा करते हुए दुरुस्त व्यवस्था रखने को कहा। कप्तान अजय सिंह द्वारा कार्यक्रम स्थल में खास मेहमानो व राजनीतिक चेहरों के आने के मद्देनजर सुरक्षा को पुख्ता बनाने को अपने अधिकारियो को आदेशित किया।

Related Articles

Back to top button