आईएसबीटी को जाम से मुक्त करवाने को यूटूर्न व पार्किंग व्यवस्था का कार्य आखिरी स्टेज पर, डीएम व पुलिस कप्तान ने कार्यो का लिया जायज़ा
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। राजधानी देहरादून का आईएसबीटी शहर से सभी गाड़ियों के आने जाने वाला जंक्शन है ऐसे में आईएसबीटी को जाम मुक्त व अन्य अवरूद्ध से मुक्त करने को जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की लंबे समय से चल रही कसरत को आयाम मिलने वाला है। जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल की पहल से आईएसबीटी के गेट 1 व 2 से बसों के संचालन के आदेसह के बाद आईएसबीटी में आने वाले दोपहिया वाहनों की पार्किंग हेतु फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग व्यवस्था बनाकर आईएसबीटी में अव्यस्थाओ को काफी हद कर दूर किया जा सकेगा। जिलाधिकारी सविन द्वारा हाल ही में राष्ट्रीय खेलो के तहत भी बाहरी राज्यो से आने वाले आगंतुको व उनके वाहनो के लिहाज से भी आईएसबीटी पर यातायात व्यवस्था सुचारू करने व छोटे वाहनो हेतु पार्किंग निर्माण कार्य तथा कारगी चौक की तरफ यूटर्न हेतु फ्लाईओवर सुधारीकरण कार्य गतिमान है।जिसकी जिलाधिकारी सविन स्वयं मॉनिटिरिंग कर रहे हैं। जिस क्रम में आज जिलाधिकारी सविन व पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा आईएसबीटी में चल रहे पार्किंग व सुधारीकरण के कार्यो का निरीक्षण किया गया। दोनो के द्वारा यातायात प्लान को सकुशल व सुचारू बनाने को अधिकारियों को निर्देशित किया गया। वहीं आईएसबीटी के बाहर वाहनो द्वारा यात्रियों को बैठाने तथा उतारने से भी यातायात प्रभावित हो रहा था, जिसे अब बंद कर दिया गया है, वाहन में यात्रियों को बैठाने व उतारने हेतु स्थल निर्धारित कर दिया गया है। नियमों का पालन न करने वालों के वाहन सीज किये जा रहे तथा बार-बार ऐसा कृत्य करते पाए जाने पर लाईसेंस निलंबित की कार्यवाही की जा रही है। वहीं आईएसबीटी फ्लाई ओवर के नीचे जंक्शन प्वांईट पर निरंजनपुर मण्डी की तरफ आने वाले ट्रेफिक प्लान में सुधार करते हुए निरंजनपुर मण्डी से दुपहिया एवं चार पहिया हल्के वाहनों को निरंजनपुर मण्डी की तरफ से फ्लाई आवेर के माध्यम से जंक्शन आईएसलैण्ड से कारगी चौक की तरफ संचालित डायवर्ट कर, आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड़ एवं जंक्शन प्वांईट पर यातायात दबाव कम करने का प्रयास किया गया है। वहीं आईएसबीटी प्लाईओवर पर पूर्ण सुरक्षा उपाय करते हुए कारगी की ओर लेफ्टटर्न कर दिया गया है। आईएसबीटी पर छोटे वाहनो के किये 4 पार्किंग कलरकोड बनाये गए है, जिनका कार्य पूर्ण हो गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी शेलैष तिवारी, सहायक संभागीय अधिकारी राजेन्द्र विराटिया, अधि.अभि.एनएच कर्णवाल कार्मिक उपस्थित रहे।