हरिद्वार

एचपीवी टीकाकरण अभियान, रोटरी की सराहनीय पहल

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

Oplus_16908288
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080, डिस्ट्रिक्ट 3030 और CPAA (Cancer Patients Aid Association) ने संयुक्त रूप से हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सभागार में एचपीवी संक्रमण से बचाव हेतु एक विशेष टीकाकरण अभियान आयोजित किया। इस अभियान की शुरुआत लगभग एक महीने पूर्व हुई थी। इस अवधि में रोटरी के सदस्यों ने विद्यालयों में जाकर छात्राओं और उनके अभिभावकों के बीच एचपीवी संक्रमण और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव के प्रति जागरूकता फैलाई तथा टीकाकरण के लिए अनुमतियाँ प्राप्त कीं। आज आयोजित कार्यक्रम में रोटरी जोन 19 डिस्ट्रिक्ट 3080 के अंतर्गत आने वाले क्लब रोटरी हरिद्वार, रोटरी रानीपुर, रोटरी कनखल और रोटरी दून गंगा (छिद्दरवाला) ने मिलकर यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया। पिछले चार दिनों से चल रहे इस अभियान के अंतर्गत अब तक लगभग 1700 बच्चियों को टीके लगाए जा चुके हैं, जिनमें से आज हरिद्वार में लगभग 250 टीके लगाए गए। CPAA की डायरेक्टर डॉ. नूपुर खरे और उनकी सहकर्मी सुश्री प्रिया की देखरेख में, तथा रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3030 की डॉ. संगीता लोढ़ा के नेतृत्व में यह पूरा कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ। इस अभियान के तहत 9 से 20 वर्ष की आयु की जरूरतमंद परिवारों की बच्चियों को एचपीवी टीके लगाए गए। इस अवसर पर रोटरी की ओर से सेवा ही धर्म है का संदेश सभी तक पहुँचाया गया। कार्यक्रम में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. के हेमलता ने उपस्थित होकर आशीर्वाद दिया और विश्वविद्यालय की ओर से इस प्रकार के जनहितकारी अभियानों में भविष्य में भी सहयोग देने का आश्वासन दिया। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 के मंडलाध्यक्ष रवि प्रकाश ने अभियान की प्रगति का अवलोकन किया और जोन 19 के सभी क्लबों को उनकी उत्कृष्ट भागीदारी के लिए हार्दिक बधाई दी। डिस्ट्रिक्ट की ओर से डिस्ट्रिक्ट एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी पंकज पांडेय, सह-मंडलाध्यक्ष (जोन 19) गौरव गुप्ता, तथा सह-लर्निंग फ़ैसिलिटेटर अनुराग शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर चारों क्लबों के अध्यक्ष डॉ. आलोक सारस्वत, अंकुर अग्रवाल, हरपाल सिंह और बृजेश बिश्नोई तथा चारों क्लबों के सचिव सक्षम पाठक, नवनीत कौशिक, राजीव अरोड़ा और पूरण सिंह रमोला सक्रिय रूप से मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त विवेक मिश्रा, अरविंद अग्रवाल, बालेश भार्गव, हिमांशु चोपड़ा, धर्मेन्द्र मांधाता, इन्द्र राज अरोड़ा, भावेश अग्रवाल, मनोरंजन सुबुद्धि, डॉ. सुलभ गोयल, डॉ. सुमी गुप्ता, डॉ. श्वेता सारस्वत, इतिश्री सुबुद्धि, शैली मांधाता, राजीव भल्ला, प्रदीप गुप्ता , रीमा भल्ला, कोमल कौशिक, शक्ति अग्रवाल, डॉ. शीलू, डॉ. विशाल गर्ग, मनोज सुबुद्धि, अनूपा सुबुद्धि, चरुन्न जैन, आदि रोटेरियन भी अपनी सक्रिय उपस्थिति से कार्यक्रम की सफलता में सहभागी बने।

Related Articles

Back to top button