देहरादून

डीएम सविन बंसल की पहल बनी सहारा

रायफल क्लब फंड से 43 जरूरतमंदों को मदद

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। जनपद के डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा संचालित रायफल क्लब फंड लगातार गरीब,असहाय और बीमार लोगों के लिए राहत का जरिया बनता जा रहा है। फंड के माध्यम से अब तक करीब 15 लाख रुपये की सहायता राशि वितरित की जा चुकी है, जिससे 43 लाभार्थी प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हुए हैं। शनिवार को जिले के डीएम सविन बंसल द्वारा 7 जरूरतमंद परिवारों को कुल 1.75 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई,यह सहायता चिकित्सा, आजीविका और आपात परिस्थितियों से जूझ रहे लोगों को त्वरित राहत देने के उद्देश्य से दी गई है।
जिसमें कैंसर से जूझ रहीं रेनू सिंह और जुनतारा देवी को उपचार के लिए 25–25 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई, जिससे उनका इलाज अब सुचारु रूप से जारी रह सकेगा। रायफल क्लब फंड के माध्यम से शोभा रावत, सुशीला देवी, सुरभि, पूजा और शकुंतला को भी 25-25 हजार रुपये की सहायता प्रदान की गई। यह राशि उनके दैनिक जीवन, स्वास्थ्य और आजीविका संबंधी आवश्यकताओं में महत्वपूर्ण सहारा सिद्ध होगी। डीएम बंसल ने बताया कि रायफल क्लब में होने वाले लक्ज़री ट्रांजेक्शन्स को पहली बार गरीबों और असहाय वर्ग की मदद के लिए प्रभावी रूप से उपयोग किया जा रहा है।
फंड में आने वाला हर एक रुपया जरूरतमंदों की सहायता में परिवर्तित हो रहा है और यह पहल प्रशासन की संवेदनशीलता का प्रतीक है। इस अवसर पर डीएम सविन ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप ऐसे सभी वर्गों तक सहायता पहुँचाना प्रशासन की प्राथमिकता है, जो योजनाओं या अन्य स्रोतों से वंचित रह जाते हैं, रायफल क्लब फंड इसी उद्देश्य को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Related Articles

Back to top button