अवैध, असुरक्षित कनेक्शन के विरुद्ध डीएम सख्त, विद्युत विभाग में हड़कम्प
डीएम के आदेश के बाद रेलवे रोड़ स्थित पुरूषार्थी मार्केट से अवैध कनैक्शन काटवाते हुए जेई राकेश सेमवाल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा विगत दिनों में कई स्थानों का निरीक्षण किया गया, जहां पर यह पाया गया है कि अवैध रूप से अतिक्रमण कर बने घरों, चुकानों, ठेलो आदि द्वारा असुरक्षित रूप से विद्युत कनेक्शन ले रखा है, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना के दृष्टिगत जनपद के सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया है कि 15 दिनों में मिशन मोड में कार्य कर समस्त अवैध, असुरक्षित विद्युत कनेक्शनों को हटवाना सुनिश्चित करें तथा जिन कर्मचारियों द्वारा यह कार्य किया गया है। उन पर कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने आदेश दिए कि मिशन मोड में कार्य होने पर रिपोर्ट तथा प्रमाण पत्र दिए जाने पर ही सभी अधिशासी अभियंताओं (यूपीसीएल) का अगस्त माह का वेत्तन आहरित किया जाएगा। वहीं डीएम के इन आदेश के बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया है और आदेश जारी होते ही विद्युत विभाग के जेई सड़कों पर अपने-अपने कर्मचारियों के साथ उतर गए और देर रात तक निरीक्षण कर कई स्थानों से अवैध मीटर व कनैक्शन काट कर अपनी रिपोर्ट अधिशासी अभियन्ता दीपक को सौंपी। इसी कड़ी में जेई राकेश सेमवाल ने अपने लाइनमेन हैदर, राजकुमार व चमन के साथ जगह-जगह चैकिंग अभियान कर अवैध मीटरों व कनैक्शनों को हटाया। मौके पर मौजूद जेई राकेश सेमवाल ने बताया कि हरिद्वार डीएम के आदेश के बाद जगह-जगह चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है और जहां भी अवैध मीटर सहित अवैश कनैक्शन पाये जा रहे हैं, उन्हें मौके से तत्काल हटाया जा रहा है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।