देहरादून

चेन लूट की घटना को अंजाम देने वाले जल संस्थान के लैब असिस्टेंट व उसके साथी को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में बुजुर्ग महिला से हुई चेन लूट की घटना में दून पुलिस ने जल संस्थान का लैब असिस्टेंट के साथ एक अन्य अभियुक्त को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बीती 23 जून को शिकायतकर्ता हरि सिंह शाह पुत्र जगमोहन सिंह शाह, निवासी डी 64 नेहरूकालोनी द्वारा थाना नेहरू कालोनी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि सुबह उनकी माता बसन्ती देवी दूध लेने के लिये गयी थी, वापस आते समय घर से 50 मीटर की दूरी पर मोटर साइकिल पर सवार 02 युवको द्वारा झपटा मारकर उनके गले से चैन लूट ली है।
बुजुर्ग महिला के साथ हुई चैन लूट की घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा घटना के जल्द से जल्द खुलासे हेतु थानाध्यक्ष नेहरूकालोनी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, उक्त निर्देशों के।पालन में तत्काल थाना नेहरू कालोनी पर 04 अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। उक्त गठित टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास आने-जाने वाले मार्गाे पर लगी सीसीटीवी कैमरो की फुटेजो को चैक करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। सीसीटीवी फुटेज तथा मुखबिर तंत्र के माध्यम से मिली जानकारी पर घटना में शामिल अभियुक्त को सहारनपुर की ओर जाना ज्ञात हुआ, जनपद सहारनपुर उ०प्र मे पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी एंव मुखबिरों की सहायता से अभियुक्तों का पता लगाने की कोशिश की गई। जिस क्रम मे पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना मे शामिल अभियुक्तगणों शुभम मिश्रा (उम्र27) पुत्र मुकेश कुमार निवासी हनुमान नगर बेहट रोड कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर उ०प्र, व गौतम कुमार पुत्र विक्रम सिंह निवासी कृष्ण कुंज कालोनी भगत सिंह रोड थाना देहात कोतवाली सहारनपुर को सहारनपुर शहर से कल देर शाम घटना मे लूटी गयी सोने की चेन एंव घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल संख्या: यू०पी-11-सीसी-3612 के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्त शुभम मिश्रा जल संस्थान सहारनपुर मे सीविरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट मे लैब असिस्टेंस के पद पर कार्य करता है और गौतम कुमार अभियुक्त का दोस्त हैं, जो ड्राइवरी का कार्य करता है, वह दोनों स्मैक एंव शराब पीने के आदी है, नशे की लत के कारण उन दोनो के ऊपर काफी अधिक कर्जा हो गया था।उन्होने सुना था कि देहरादून मे महिलाए अत्यधिक सोना पहनकर बाहर निकलती है, जिस कारण शुभम ने गौतम के साथ मिलकर देहरादून आकर किसी महिला से चैन लूटकर अपने नशे की आवश्यकता को पूरा करते हुए अपने ऊपर चढे भारी कर्ज को उतारने की योजना बनाई।योजना के अनुसार दोनो अभियुक्त 23 जून को शुभम की मोटर साईकिल से सहारनपुर से देहरादून आए। नेहरु कालोनी मे उन्हें एक वृद्ध महिला गले से सोने की चैन पहने सडक पर टहलती दिखाई दी। मौका पाते ही उन्होने महिला के गले से सोने की चैन लूट ली जिसके बाद दोनो अभियुक्त वहां से फरार हो गये।

Related Articles

Back to top button