देहरादून

ढाई वर्षीय बच्चे के साथ मां को आपरेशन स्माइल पुलिस टीम ने किया बरामद

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। एडीजी लॉ एंड आर्डर ए०पी अंशुमान द्वारा 1 मई से 30 जून तक दो माह की अवधि के लिए सम्पूर्ण प्रदेश में खोए हुए बच्चो को घर वापिस लाकर उनके परिजनों के चेहरे पर मुस्कान बिखरने को ‘आपरेशन स्माइल’ शुरू किया गया है, जिसके तहत राजधानी देहरादून की आपरेशन स्माइल टीम द्वारा लगातार खोए हुए बच्चो को ढूंढने को सक्रियता से प्रयास किये जा रहे है। जिस क्रम में बीती 13 मई को अर्जुन निवासी ईदगाह प्रकाश नगर थाना कैंट ने अपनी पत्नी और साथ में ढाई वर्षीय बच्चे के बारे में कुछ पता न लगने की पुलिस को जानकारी दी। वहीं सूचना प्राप्त होते ही तत्काल थाना व सीसीआर ग्रुप में गुमशुदा महिला व बच्चे की फोटो व जानकारी शेयर की गई एवं स्माइल टीम को भी अवगत कराया गया। वहीं आपरेशन स्माइल की द्वितीय टीम प्रभारी विनयता चौहान व उनकी टीम द्वारा महिला और बच्चे की गुमशुदा होने की सूचना मिलने के बाद तुरंत हर स्तर पर लक्ष्मी 24 वर्षीय और ढाई वर्षीय बच्चे को ढूंढ़ने को कोशिश करते हुए मंगलवार को टीम स्माइल प्रभारी द्वारा सर्विसलास के माध्यम से महिला की लोकेशन मेरठ में होना पाया, जिसको लीसाड़ी गेट थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है। पत्नी व बच्चे को सकुशल पाकर शिकायतकर्ता द्वारा उत्तराखंड पुलिस व स्माइल टीम का धन्यवाद किया।

Related Articles

Back to top button