हरिद्वार

पिरान कलियर दरगाह कार्यालय से पत्रकारों का धरना हुआ समाप्त, मान सम्मान का मिला आश्वासन

जावेद अंसारी पिरान कलियर प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। दरगाह कार्यालय पर धरने पर बैठे पत्रकारों ने बातचीत के बाद सहमति से धरने को समाप्त कर दिया। वही दरगाह प्रबंधक ने आश्वासन दिया की कभी भी किसी पत्रकार से कोई भी गलत भाषा का उपयोग नहीं करेगा, साथ ही साथ दरगाह प्रबंधन ने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है, सभी को पत्रकारों का मान सम्मान करना चाहिए और दरगाह प्रबंधक ने कहा कि मिलजुल कर आपसी भाईचारे के साथ वे सहयोग के साथ काम करने की जरूरत है। इसी आश्वासन पर सभी पत्रकारों की सहमति से धरने को समाप्त कर दिया गया। वही न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर के अध्यक्ष मुनव्वर कुरैशी ने कहा कि पत्रकारों के साथ अभद्रता व पत्रकारों को नजर अंदाज करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, आगे से कोई भी ऐसा करता है उसके खिलाफ पत्रकारों व सूरज सेवादल द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। गौरतलब है की दरगाह प्रबंधन में सुपरवाइजर द्वारा पत्रकारों से अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए विभिन्न विभिन्न संस्थाओं के पत्रकारों में आक्रोश के चलते पत्रकार धरने पर बैठ गए थे। पत्रकारों को आश्वासन मिलने पर पत्रकारों की सहमति से धरने को समाप्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button