रानीपुर पुलिस की दोहरी कार्रवाई, नशा तस्करी के नेटवर्क पर कसा शिकंजा
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्करी में लिप्त दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इस दोहरी कार्रवाई में पुलिस ने कुल 14.30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 लाख 45 हजार रुपये आंकी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के स्पष्ट निर्देशों पर जनपद में नशा तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को कोतवाली रानीपुर पुलिस ने छापेमारी व सघन चेकिंग अभियान के दौरान नशे के अवैध कारोबार में लिप्त दो तस्करों को रंगे हाथों दबोच कर बड़ी सफलता हासिल की।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार गंगवार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। पहली टीम ने गैस प्लांट क्षेत्र अंतर्गत विजन मेटल फैक्ट्री के पास खाली मैदान से आरोपी संतोष सिंह को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके कब्जे से 09 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत 90 हजार रुपये) तथा स्मैक बिक्री से अर्जित 1500 रुपये नकद बरामद किए गए। वहीं दूसरी टीम ने चौकी सुमननगर क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर-03 से आरोपी मंगत दास को धर दबोचा। उसकी तलाशी में 05.30 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत 55 हजार रुपये) बरामद हुई।
वहीं इस बाबत पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी संतोष सिंह ने बताया कि उसने स्मैक मंगत नामक युवक से खरीदी थी, जिससे उसकी मुलाकात ब्रह्मपुरी सिडकुल स्थित के.टी.सी. बिल्डिंग के पास हुई थी। वहीं आरोपी मंगत दास ने खुलासा किया कि उसने यह स्मैक रावली महदूद क्षेत्र से प्राप्त की थी। पुलिस अब इस पूरे नशा नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। रानीपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।











