डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों की खुल रही पोल
बिना नालियों से बना डाली करोड़ों रुपए की लागत की सड़के
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड की डबल इंजन की सरकार में एक से बढ़कर कारनामे सामने आ रहे हैं। जहां सरकारी अफसरों से लेकर मंत्री विकास कार्यों के नाम पर मौज लूट रहे हैं। और भोली भाली जनता को चिकनी चुपड़ी बातों से खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। आपको बता दें कि उत्तराखंड में धामी सरकार में लगातार एक से एक बड़े घोटालों के मामले सामने दिखाई दे रहे हैं जहां भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर दिखाई दे रहा है। पिछले काफी समय से उत्तराखंड में सरकारी विकास कार्यों में खूब जमकर भ्रष्टाचार के मामले उजागर हुए हैं जिसमें देहरादून जनपद के थाना रायवाला क्षेत्र हरिपुर कला ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों के भी पोल खोलते नजर आ रही है, जहां कई जगह बिना नाली निर्माण किए ही करोड़ों रुपए की लागत से सड़को के निर्माण कार्य किए गए हैं। जिससे मामूली बरसात होने पर सड़कें तालाब के रुप में नज़र आ रही हैं। लेकिन सरकारी अफ़सर से लेकर मंत्री नेता अनदेखी कर रहे हैं। वहीं सड़कों के दोनों ओर नालियों के निर्माण नहीं होने से भारी बरसात में घरों में व दुकानों में पानी भरा रहता है। वहीं पानी की उचित निकासी न होने से स्कूल आने जाने वाले बच्चों के लिए भी बड़ी समस्या बनी रहती है। कई बार बरसात के कारण सड़को पर जलभराव होने से सड़को पर बने गड्ढों में वाहन गिरने का भी डर बना रहता है। वहीं हरिपुर क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है कि आख़िर प्रशासन के अधिकारियों इतनी बड़ी लापरवाही से जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। नाली निर्माण न होने के कारण कई जगह सड़के भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। सरकार को शीघ्र ही ऐसी बड़ी समस्याओं से उत्तराखंड की जनता को निजात दिलानी चाहिए।