डॉ० नरेंद्र सिंह चौधरी को कोरोना योद्धा से किया सम्मानित
राव ज़ुबैर पुंडीर उत्तर प्रदेश प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राव ज़ुबैर पुंडरी) उत्तर प्रदेश। यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि० उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित के नेतृत्व में कोरोना काल के साथ डेंगू काल के अंतर्गत समाज की विशेष सेवा के लिए महावीर क्लीनिक के निर्देशक डॉ नरेंद्र सिंह चौधरी को उनकी सेवा के लिए समिति की तरफ से आज उनको कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया। सम्मानित डॉक्टर नरेंद्र सिंह चौधरी ने समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा के जिस तरह लगातार समिति डॉक्टरों को सम्मानित करते हुए उन को प्रोत्साहित कर रही है ये काबिले तारीफ है, हर किसी में किसी को उत्साहित करने का जज्बा नहीं होता है, जिस जज्बे से समाज के अंतर्गत ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति समाज के लिए विशेष कार्य कर रही है। आज मैं अपनी तरफ से उनको धन्यवाद और बधाई देता हूं। संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा हमारा अभियान कोरोना काल से ही ऐसे लोगों को समय-समय पर सम्मानित करता रहा है, जिन्होंने विषम परिस्थितियों में लोगों के लिए अपनी जान की परवाह न करते हुए दूसरों की सेवा की है, आज उसी के अंतर्गत हमारी समिति के द्वारा डॉक्टर नरेंद्र सिंह चौधरी को सम्मानित किया गया है, और यह अभियान हमारी टीम के द्वारा लगातार चलता रहेगा। युवा प्रदेश संगठन मंत्री मनीष शर्मा ने कहा है हमारी युवा टीम ऐसे लोगों को ढूंढ-ढूंढ के समय-समय पर सम्मानित कर रही है, जिन्होंने कोरोना काल और डेंगू काल में समाज की विशेष सेवा की है आज उसी के अंतर्गत डॉक्टर नरेंद्र सिंह चौधरी को सम्मानित किया गया हैं।