हरिद्वार

गुड सेमेरिटन पुरुस्कार से सम्मानित हुए डा. नरेश चौधरी

अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। जिला सड़क सुरक्षा समिति के तत्वाधान में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय के शरीर रचना विभागाध्यक्ष और इंडियन रेडक्रास उत्तराखण्ड के चेयरमैन प्रोफेसर डा. नरेश चौधरी को नेक राह-वीर (गुड सेमेरिटन) सम्मान से सम्मानित किया है। मोटर वाहन से जुड़ी घातक दुर्घटना के पीड़ित की तत्काल सहायता करने और दुर्घटना के गोल्डन टाइम के भीतर घायलों को चिकित्सा उपचार करने के लिए अस्पताल/ट्रामा केयर सेंटर पहुंचाकर जान बचाने वाले व्यक्ति को सड़क सुरक्षा समिति द्वारा राह-वीर योजना के अंतर्गत पुरस्कृत किया जाता है। राह वीर योजना के तहत राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में डा. नरेश चौधरी को नेक राह-वीर (गुड सेमेरिटन) प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। ज्ञात हो डा. नरेश चौधरी ने 22 मई 2025 में श्यामपुर कांगड़ी के पास हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बिजेन्द्र पुत्र सोमपाल निवासी टांड़ा साववाला नजीबाबाद जनपद बिजनौर एवं सोनू पुत्र मनोहर सिंह को प्राथमिक उपचार के उपरान्त स्वंय अपने वाहन से जिला चिकित्सालय पहुंचाया और अत्यन्त गंभीर रूप से घायल बिजेन्द्र को ऋषिकेश एम्स चिकित्सालय में पहुंचाने की व्यवस्था भी करायी। जिससे स्वर्णिम समय के भीतर ही घायलों को उचित ईलाज मिलने से उनका जीवन बच सका। सम्मानित होने पर आभार व्यक्त करते हुए डा. नरेश चौधरी ने यह योजना सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को कम करने में निश्चित रूप से साकार सिद्ध होगी।

इसके लिए जन जागरूकता करनी होगी जिससे जन समाज को सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों को स्वर्णिम समय में ही निकटतम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रेरणा मिलेगी। डा. नरेश चौधरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा समिति के तत्वाधान में रेडक्रास स्वंयसेवकों एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के स्वंयसेवकों को साथ लेकर जन जागरण अभियान चलाएंगे। जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, सचिव अधीक्षण अभियन्ता सिविल वृत्त लोक निर्माण विभाग डी.पी. सिंह, जिला सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नेहा झा, निखिल शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, लव शर्मा, डा. विशाल गर्ग ने डा. नरेश चौधरी को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button