देहरादून

तत्काल सड़कों पर खड़े वाहनों को हटवाने के दिए निर्देश, व्यवस्थाओं में दिखा सुधार

खबर का हुआ असर, यातायात व्यवस्था की खबर का उच्च अधिकारीयों ने लिया संज्ञान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देहरादून रायवाला थानाक्षेत्र हरिपुर कलां में बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर HKG न्यूज पोर्टल (हरिद्वार की गूंज) पर खबर का उच्च अधिकारीयों द्वारा संज्ञान लेते हुए पुलिस को तत्काल नो पार्किंग में खड़े वाहनों को हटाए जाने हेतु निर्देश दिए गए।

Oplus_16908288
जिसका असर देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि जनपद देहरादून रायवाला थानाक्षेत्र हरिपुर कलां में आश्रमों होटल संचालकों द्वारा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को सड़कों पर ही पार्क किया जा रहा था। जिससे बिरला फॉर्म चौक हरिपुर कलां में बिगड़ती यातायात व्यवस्था से आए दिन यहां जाम की स्थिति बनी रहती है।
Oplus_16908288
जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही स्कूल आने जाने वाले बच्चों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जिसकी लगातार ख़बर प्रकाशित की जा रही थी। जिसको जनपद के उच्च अधिकारीयों द्वारा गंभीरता से लेते हुए जनहित में सड़कों पर खड़े वाहनों को हटाए जाने हेतु निर्देश दिए गए।
Oplus_16908288
जिसमें तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर आश्रमों के बाहर सड़क पर खड़े वाहनों को हटवाया गया। वहीं पुलिस के उच्च अधिकारीयों द्वारा हरिपुर कलां में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने हेतु निर्देशित किए जाने पर धन्यवाद किया गया।

Related Articles

Back to top button