कोतवाली रानीपुर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर 3 साल के शराब जखीरे का किया विनिष्टीकरण
ऋषभ चौहान हरिद्वार जिला संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(ऋषभ चौहान) हरिद्वार। माननीय न्यायालय के आदेश पर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने 3 साल के रखे शराब के जखीरा का विनिष्टीकरण किया तथा कमेटी की निगरानी में जुआ अधिनियम बस सस्ता अधिनियम के मेलों का भी विनिष्टीकरण किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे मालो के निस्तारण के अभियान के अनुपालन में एवं आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर माननीय न्यायालय के आदेश पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने वर्ष 202, 2022 और 2023 में बरामद की गई अवैध देशी शराब के कुल 67 वालों का कमेटी गठित कर जितेंद्र मेहरा सहायक पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर हरिद्वार, तहसीलदार और आबकारी निरीक्षक की निगरानी में विनिष्टीकरण किया गया। इसके अतिरिक्त न्यायालय के आदेश पर ही रानीपुर मालगृह में काफी पुराने पड़े जुआ अधिनियम के कुल सात व शस्त्र अधिनियम के कुल पांच मालो को भी कमेटी की निगरानी में विनिष्टीकरण किया गया।