हरिद्वार

शिक्षक, शिक्षा के सृजनहार, समाज के शिल्पकार: डॉ. राघवेंद्र चौहान

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता


हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज बहादराबाद हरिद्वार में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई।
कार्यक्रम के दौरान ज्योति, जूली, वंशिका गोयल, लक्ष्मी, इशिका, वंशिका, तन्नू, नेहा, सलोनी, रितिका, अंशुल, भावना, खुशी, पल्लवी, श्रेया, अपेक्षा, अंशिका शर्मा, अभिषेक, कपिल, उमाशंकर सलोनी, ऋचिका आदि छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं और अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान का प्रसार नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण और समाज के उत्थान का माध्यम है। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र चौहान ने कहा कि “शिक्षक केवल शिक्षा के दाता ही नहीं, बल्कि वे समाज के शिल्पकार हैं, जिनके मार्गदर्शन से छात्र जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं। उन्होंने छात्रों से गुरुजनों का सम्मान करने और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। यह दिन शिक्षकों के समर्पण, मेहनत और उनके योगदान को समर्पित है। डॉ. दीपा विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान ने कहा कि एक शिक्षक अपने जीवन के अंत तक मार्गदर्शक की भूमिका अदा करता है और समाज को राह दिखाता है, तभी शिक्षक को समाज में उच्च दर्जा दिया जाता है। शिक्षक का संबंध केवल विद्यार्थी को शिक्षा देने से ही नहीं होता बल्कि वह अपने विद्यार्थी को हर मोड़ पर उसको राह दिखाता है। विनीत कुमार प्रवक्ता वाणिज्य विभाग ने कहा कि यह दिन सिर्फ एक उत्सव नहीं बल्कि उन गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर है, जो हमें ज्ञान के साथ-साथ जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं। शिक्षक सिर्फ किताबों का पाठ पढ़ाने वाले नहीं होते, बल्कि वे मार्गदर्शक, प्रेरक और हमारे सपनों को आकार देने वाले निर्माता होते हैं।
शिक्षक दिवस समारोह कार्यक्रम में श्रीमती राजेश देवी सचिव राजकमल कॉलेज, तथा महाविद्यालय के प्रबंध समिति सदस्य दुष्यंत प्रताप, नितिन चौहान, मनीष कुमार चौहान प्रबंधक अशोका इंटरनेशनल स्कूल व प्रवक्तागण डॉ. दीक्षा चौहान, डॉ. नीरज शर्मा, डॉ. अनिरुद्ध कुमार, प्रवीण कुमार, अजय कुमार, इशिका पंडित, आस्था यादव, सिया पाल, प्रिया सैनी,ईशा राजपूत, नैनसी चौहान, शिखा राठी, अरबाब राव, फ़िज़ा राव, रवि कुमार, राजदीप रावत,स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button