हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हतिद्वा। देवभूमि हॉस्पिटल की ओर से रोगियों की सुविधा के लिए साहिर डायग्नोस्टिक का शुभारम्भ भाजपा विधायक मदन कौशिक और महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया। इस अवसर पर मदन कौशिक ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में यह बहुत अच्छा प्रयास है जिससे यहाँ एक ही छत के नीचे रोगियों को अत्याधुनिक टेस्ट और अन्य सुविधा मिल सकेगी। इस से कम समय मे रोगियों को अच्छा उपचार मिलने मे मदद मिलेगी। साहिर डायग्नोस्टिक के निदेशक डॉक्टर सुशील शर्मा ने बताया कि सेंटर में सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी, ईसीजी, एक्स रे आदि सुविधा के लिए मरीजो को बाहर भटकने की जरुरत नही पड़ेगी। डॉ. राजीव चौधरी के अनुसार देवभूमि हॉस्पिटल की ओर से समय समय पर अत्याधुनिक मशीनें और विशेषज्ञ चिकित्सक की व्यवस्था का ख्याल रखा जाता है। महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी ने अपनी शुभकामनाए देते हुए अपना आर्शीवाद दिया। अपनी शुभकामनाए देने वालो में हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष दत्त, हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा, अशोक शर्मा, डॉ विशाल गर्ग, डॉ संजय पालीवाल, डॉ ऋषभ दीक्षित, सचिन बेनिवाल, एम.डी अमित सिरोही, जीवन ज्योति ब्लड सेंटर से डॉ अन्नू शर्मा, समाजसेवी विश्वास सक्सेना, डॉ अनुज सिंह, डॉ कुलदीप कुमार, डॉ अंकित सिंह के अलावा भारी संख्या में हरिद्वार के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।