देहरादून

उत्तराखंड यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वाहन चालक प्रशासन को दिखा रहे ठेंगा

होटल संचालक बड़े-बड़े वाहनों को सड़कों पर पार्किंग कर व्यवस्था को बिगाड़ने में

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में बड़े बड़े वाहन चालकों ने सरेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए परिवहन विभाग के लिए बड़ी चुनौती पैदा कर दी है। आपको बता दें कि उत्तराखंड चार धाम यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में उत्तराखंड प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन दिन रात व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए है, जिससे यात्रा को सुगम बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं जहां एक ओर उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार द्वारा यात्रा को लेकर स्वयं नज़र रख रहे हैं व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में उत्तराखंड पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के बजाय अपने निजी स्वार्थ के लिए व्यवस्थाओं को बिगड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। जहां एक और उत्तराखंड प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के जवान सड़कों से अवैध अतिक्रमण को हटाने में लगे हुए हैं। वहीं कुछ लोगों द्वारा सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सड़कों पर बड़े-बड़े वाहनों को खड़ा कर पुलिस प्रशाशन को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। वहीं देहरादून जिले के रायवाला थाना क्षेत्र मोतीचूर फ्लाईओवर के निकट स्थित कृष्ण फूड जंक्शन पर आए दिन बड़े-बड़े वाहनों को पार्किंग करना होना आम बात हो गई है। वहीं नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर किसकी मिली भगत से सरेआम कृष्ण फूड जंक्शन के बाहर वहां खड़े किए जा रहे हैं। जहां एक पुलिसकर्मी फड़ ठेली वालों को सबक सिखाते हुए चालान कर रहे हैं, तो वहीं ऐसे बड़े-बड़े होटल गेस्ट हाउस आश्रम संचालकों द्वारा अपनी जेब भरने के चक्कर में वाहनों को सड़कों पर ही खड़ा कर रहे हैं। जबकि देहरादून जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वयस्थाओं को बेहतर बनाने हेतु भी पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जहां निर्देशों का पालन करते हुए कई जगह पुलिस के जवान भीषण गर्मी में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में लगे हुए हैं। लेकिन ऐसे होटल संचालकों द्वारा अपनी मनमानी करते हुए वाहनों को सड़कों पर पार्क करवा कर मौज लूट रहे हैं। वाहनों को सड़कों पर पार्क करने से स्थानीय जनता को भी बड़ी दिक्कत रहती है। चर्चा यही बनी हुई है कि आखिर उत्तराखंड प्रशासन ऐसे होटल संचार को पर कोई कठोर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा। उत्तराखंड के उच्च अधिकारियों को जल्द ही ऐसे होटल संचालकों व सड़कों पर वहां खड़े करने वाले चालकों पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए। जिससे यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।

Related Articles

Back to top button