यातायात पुलिस व सीपीयू की संयुक्त टीम द्वारा 34 वें सड़क सुरक्षा माह पर वाहन चालकों को किया गया जागरुक
सुरक्षा के दृष्टिगत वाहन चालकों के लिए नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर किया गया आयोजित
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस द्वारा 34 वें सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस एवं सीपीयू हरिद्वार द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु जागरुक किया गया। इस मौके पर यातायात पुलिस एवं सीपीयू के अधिकारयों द्वारा वाहन चालकों को सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक जानकारी देते हुए बताया कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट अवश्य पहनें व सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं।
वहीं हरिद्वार ट्रैफिक पुलिस प्रभारी सुशील रावत द्वारा बताया गया कि 34 वें सड़क सुरक्षा माह पर आज हरिद्वार की समर्पण सेवा समिति के द्वारा वाहन चालकों के लिए नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मेट्रो अस्पताल सिडकुल के चिकित्साधिकारी द्वारा करीब 150 लोगों के नेत्रों की निशुल्क जांच की गई व निशुल्क दवाई दी गई। वहीं उन्होंने बताया कि पूरे माह में यातायात पुलिस द्वारा अलग अलग स्थानों पर वाहन चालकों को एवं स्कूलों आदि में यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जागरुक किया जायेगा।
वहीं दूसरी ओर सीपीयू प्रभारी हितेश कुमार ने बताया कि 34 वें सड़क सुरक्षा माह में उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशन में वाहन चालकों को सुरक्षा के दृष्टिगत जागरुक किया जायेगा। वहीं उन्होंने यातायात पुलिस एवं सीपीयू हरिद्वार द्वारा समर्पण सेवा समिति का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आम जनमानस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इनके द्वारा नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें वाहन चालकों के नेत्रों की नि:शुल्क जांच की गई जो कि वास्तव में एक बहुत बड़ा योगदान है। इस मौके यातायात पुलिस एवं सीपीयू हरिद्वार के अधिकारीगण एवं समस्त टीम व समर्पण सेवा समिति के दिनेश पंवार एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।