हरिद्वार

ज्वालापुर स्थित इंद्र मेडिकल स्टोर पर छापा, नशीली दवाइयों का पकड़ा जखीरा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स, ड्रग इंस्पेक्टर और ज्वालापुर पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर स्थित इंद्र मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। इस संयुक्त अभियान के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित नारकोटिक्स दवाइयां बरामद की गई। टीम ने मौके पर मौजूद दस्तावेजों की जांच की और मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।

Oplus_16908288
वहीं इस बाबत पर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि बुधवार को एंटी नारकोटिक्स, ड्रग इंस्पेक्टर और ज्वालापुर पुलिस टीम ने सीतापुर अंडरपास के पास इंद्र मेडिकल स्टोर की दुकान पर नशीले दवाई, इंजेक्शन ओर कैप्सूल बेचने की सूचना प्राप्त होने पर इंद्र मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। उन्होंने बताया कि मौके पर अवनेंद्र कुमार सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम कांगड़ी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार मेडिकल स्टोर में मिला जिसके द्वारा मेडिकल स्वामी होना बताया।

उन्होंने बताया कि मेडिकल की दुकान तलाशी लेने पर मेडिकल स्टोर से अवैध नशीले दवाइयां कैप्सूल, इंजेक्शन, 170000 रुपए नगद के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि जिलेभर में अवैध रूप से और बिना डॉक्टर के सलाह बिक रही नारकोटिक और साइकोट्रोपिक दवाइयों पर सख्त नजर रखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर्स और नशीली दवाओं की बिक्री करने वाले विक्रेताओं को किसी भी सूरत में माफ नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार ऐसे मामलों में छापेमारी की जा रही है, और आगे भी पुलिस, नारकोटिक्स टीम तथा ड्रग विभाग के संयुक्त अभियान जारी रहेंगे। जिला प्रशासन और ड्रग विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अवैध नशीली दवाओं की बिक्री की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें, ताकि समाज को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके। छापेमारी टीम में प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक नवीन नेगी, प्रभारी चौकी बाजार उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर, उप निरीक्षक रणजीत सिंह तोमर ANTF, हे०का राजवर्धन, हे०का सुनील, का० रोहित ओर का० मनोज डोभाल शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button