हरिद्वार

ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी से मच जाता है मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप

ब्रह्मपुरी, रावली महदूद और बैरियल नंबर 6 के इलाकों में की कार्यवाही, दी चेतावनी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। आज का युग इतना बदल चुका है कि लोग अपने स्वार्थ के लिए लोगों की जान के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे ही हरिद्वार धर्मनगरी में मेडिकल स्टोर की मानो तो भरमार आ गई है, जिसके चलते मेडिकल स्टोर संचालक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं। वही जानकारी के अनुसार हरिद्वार क्षेत्र अंतर्गत रानीपुर कोतवाली ओर सिडकुल थाना क्षेत्र में संबंधित विभाग ने अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर पर सख्त कार्रवाई करते हुए अभियान चलाया है। जिसमें ब्रह्मपुरी, रावली महदूद और बैरियल नंबर 6 के इलाकों में छापेमारी की गई है, तो वही नियमों का उल्लंघन कर नारकोटिक्स दवाइयों की बिक्री और बच्चों के माध्यम से दवाइयां वितरित किए जाने की शिकायत की सूचना मिली थी। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती के पहुंचते ही मेडिकल संचालकों में हड़कंप मच गया।

वहीं इस बाबत पर ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि बृहस्पतिवार को रानीपुर कोतवाली ओर सिडकुल क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान न केवल अवैध दवाइयों की बिक्री जांच की, बल्कि मेडिकल स्टोर पर रखी गई एक्सपायरी दवाइयों की भी जांच की गई है। उन्होंने बताया कि एक्सपायरी दवाओं की बिक्री पर कड़ी नजर रखी गई और संचालकों को इन्हें तुरंत नष्ट करने का निर्देश दिया गया। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्ति अभियान के तहत, जिलाधिकारी और एसएसपी के निर्देशों पर लगातार अभियान जारी है, साथ ही अवैध दवा बिक्री पर रोक लगाना और समाज को नशे के खतरे से मुक्त करना भी है। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने छापेमारी के दौरान सभी मेडिकल संचालकों को सख्त चेतावनी दी कि बिना लाइसेंस के दवा वितरण, फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति, प्रतिबंधित व एक्सपायरी दवाओं की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। ऐसे अवैध कार्य न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि समाज के लिए खतरनाक भी हैं। वही ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कहीं भी अवैध रूप से दवाइयों की बिक्री हो रही हो या एक्सपायरी दवाइयां बेची जा रही हो, तो तुरंत विभाग को सूचित करें। जिससे लोगों की जान के साथ खिलवाड़ होने से बचाया जा सके।

Related Articles

Back to top button