हरिद्वार

हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, 40 ग्राम स्मैक बरामद

अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर स्मैक बरामद की है। आरोपी के कब्जे से 40 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए थाना स्तर पर भी टीमों का गठन किया गया है।

मंगलवार देर शाम नगर कोतवाली पुलिस टीम ने फॉरेस्ट हिल होटल के पास चेकिंग अभियान के दौरान टिबड़ी की तरफ से तेजी से आ रहे एक बाइक सवार को रूकने का इशारा किया तो पुलिस को देखकर उसने वापस भागने प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने सजगता दिखाते उसे वहीं दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मलकीत पुत्र जसमेर निवासी चंडीघाट माजरा कुष्ठ आश्रम के पीछे थाना श्यामपुर हरिद्वार बताया। तलाशी लेने पर उसकी जींस की जेब से स्मैक बरामद हुई। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी रितेश शाह, एसआई ऋषिकांत पटवाल, कांस्टेबल रमेश चौहान, सुमित सिंह, हरीश रतूड़ी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button