लक्सर

ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती और रुड़की पुलिस ने दबोचे तीन तस्कर, नशे की बड़ी खेब बरामद

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। हरिद्वार ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती व रुड़की गंगनहर पुलिस की संयुक्त टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नशा तस्करों को धर दबोचा। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नशा मुक्ति देवभूमि मिशन 2025 अभियान को जारी रखते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के निर्देश पर जिले भर में नशे ओर नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया उसी क्रम में गंगनहर पुलिस की संयुक्त टीम के साथ प्रीत विहार तिराहे से चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन, दो गत्ते के डब्बों में नशे की 10,000 ट्रामाडोल टैबलेट बरामद हुई है। उन्होंने बताया आरोपियों के खिलाफ रुड़की गंगनहर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है तीनों आरोपी वकार खान पुत्र मजीद खान, रईस अहमद पुत्र हामीद और दिलशाद पुत्र जुल्फकार थाना मंगलौर और लंढौरा के निवासी है, जिन्होंने पूछताछ में बताया उन्हें इसकी सप्लाई कलियर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर करनी थी। वहीं ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती का कहना है जिले में नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा, ओर सख्त से सख्त कार्रवाई नशे और तस्करों के खिलाफ अमल में लाई जाएगी। पुलिस टीम में गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, एसएसआई जहांगीर अली, एसआई विपिन कुमार, हेड कांस्टेबल यूनुस बेग, सहित हेड कांस्टेबल अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button