हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक परिवार के लोगों से घर में घुस कर मारपीट कर दी, जिसमें वह घायल भी हुए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हनीफ निवासी मुस्तफाबाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके गांव में रहने वाले परवश पुत्र जमील उसके घर के पानी को चकरोड से निकलने नहीं देते। इसी रंजिश के चलते फरमान पुत्र जमील, कुर्बान पुत्र जमील, याकूब पुत्र यासीन खुर्शीद पुत्र इस्माइल, शमीम पुत्र परवश, नूरआलम पुत्र याकूब और इस्माइल पुत्र फजला जो सभी गांव मुस्तफाबाद के निवासी हैं। आरोप है कि यह सभी इक्कठा होकर उसके घर आए। जिनके हाथों में लाठी डंडे भी थे। गाली गालोच करते हुए उसके पिता और भाई के साथ मारपीट कर दी जिसमें उन्हें गंभीर चोटे आई है। जिनका मेडिकल सरकारी अस्पताल से कराया है। मिली पुलिस से जानकारी के अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।