हरिद्वार

श्री नारायणी शिला पर सीएम आने के चलते श्रद्धालुओं को बैरिकेड में किया कैद, घंटों से लगे हुए थे लाइन में

चिराग कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार में आज पितृपक्ष के पावन अवसर पर जहां एक ओर लाखों श्रद्घालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ कमाया वहीं श्री नारायणी शिला पर सीएम के गोपनीय आगमन के चलते दूर-दराज से आए हजारों श्रद्घालुओं को मंदिर में अपने-अपने पितरों की पूजा करने के लिए रोके जाने पर वह भड़क उठे और जोर-जोर से हल्ला मचाने लगे। इस दौरान उन्होंने हाए-हाए के नारे भी लगाए।

Oplus_16908288
दरअसल, आज पितृपक्ष के मौके पर असम के सीएम के आने पर श्रद्घालुओं को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया, जिसके चलते लोगों को काफी इंतजार करना पड़ा और इससे झल्लाकर श्रद्घालुगण मौके पर चिल्लाने लगे और कहने लगे की वीआईपी-वीआईपी क्या होता है। मंदिर तो सभी के लिए एक समान है। चाहें गरीब हो या अमीर। जनप्रतिनिधि भी तो जनता के वोट से ही पदों पर बैठते हैं।
Oplus_16908288
हालांकि इतने बड़े पितृपक्ष के मौके पर श्री नारायणी शिला पर हजारों-लाखों लोग मंदिर में प्रवेश कर अपने-अपने पितरों को याद कर पूजा-अर्चना करते हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और प्रोटोकॉल की सटीक जानकारी न होने के चलते दूर-दराज से आए श्रद्घालुगणों को काफी परेशानी उठानी पड़ी और घंटो इंतजार करना पड़ा, जिस कारण एक गलत संदेश श्रद्घालुगण यहां से लेकर अपने गंतव्यों की ओर रवाना हुए। जो शहर में एक चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button