हरिद्वार

हरिद्वार समन्वय सेवा ट्रस्ट के बेहतर प्रयासों से सुलभ शौचालय का लोकार्पण कर आमजनमस को समर्पित

आमजनमानस की सेवाएं ही हमारा पहला कर्तव्य: आई०डी शास्त्री

(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार भारत माता मन्दिर ट्रस्ट द्वारा यात्रियों एवं स्थानीय दुकानदारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक सुविधाजनक सुलभ शौचालय का निर्माण कर लोकार्पण किया गया। समन्वय सेवा ट्रस्ट के सचिव आई शास्त्री ने बताया कि ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज की आकांक्षाओं के अनुरूप समन्वय सेवा ट्रस्ट भारत माता मन्दिर हरिद्वार के अध्यक्ष आचार्य महामंडलेश्वर जूना पेठाधीश्वर पूज्य श्री स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज पूज्य आचार्यश्री सदप्रेरणा से समन्वय सेवा ट्रस्ट द्वारा उपल्ब्ध कराई गई भूमि पर स्वर्गीय डॉ बिंदेश्वर पाठक द्वारा स्थापित सुलभ इंटरनेशनल के सौजन्य से स्थानीय जनों एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाओं से युक्त निर्मित सुलभ शौचालय का निर्माण कर लोकार्पण किया गया है। वहीं समन्वय सेवा ट्रस्ट के सचिव आई डी शास्त्री ने बताया कि समन्वय सेवा ट्रस्ट हमेशा मानव सेवा में समर्पित रहा है मानव सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने बताया कि देश में चल रहे स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय के अभाव में आस पास के दुकानदारों एवं यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। जिस पर समन्वय सेवा ट्रस्ट ने अपनी ओर से भूमि प्रदान कर सुलभ इंटरनेशनल के सौजन्य से शौचालय बनवाकर इस समस्या को दूर करने का प्रयास किया है। उन्होंने सुलभ इंटरनेशनल संस्था के वर्तमान अध्यक्ष श्री कुमार दिलीप, उच्च अधिकारी श्रीमति आभा कुमार दिल्ली को हार्दिक धन्यवाद दिया। वहीं समन्वय सेवा ट्रस्ट भारत माता मन्दिर के प्रयासों से सुलभ शौचालय बनवाए जाने पर आस पास के लोगों द्वारा समन्वय सेवा ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए सराहना की गई।
इस मौके पर हरिद्वार आश्रम, कनखल के संचालक पूज्य स्वामी कैलाशनंद गिरि महाराज की उपस्थिति के अतिरिक्त सुलभ इंटरनेशनल संस्था के उत्तराखंड चेयरमैन सतीश पटेल, डिप्टी कंट्रोलर एस एन ठाकुर, पार्षद अनिरुद्ध भाटी, मनोज जखमोला, आकाश भाटी, समन्वय सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी हरिहर जोशी, उदयनारायण पांडे एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button