अर्द्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान कोतवाली रानीपुर का गहन परीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर निशा यादव ने कोतवाली रानीपुर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया है। इस दौरान कोतवाली परिसर की साफ-सफाई, कार्यालय, मालखाना, भोजनालय, बैरक, आगंतुक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय एवं कोतवाली परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही असलहा एवं आपदा संबंधी उपकरणों का भौतिक सत्यापन किया गया। आपदा उपकरणों के संबंध में कर्मचारियों से जानकारी भी ली गई है तथा अधिकारियों, कर्मचारियों से शस्त्र अभ्यास भी कराया गया है। सरकारी संपत्ति का जीपी लिस्ट से मिलान करते हुए अभिलेखों को अद्यावधिक रखने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गए है। निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर ने कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें ई-बीट प्रणाली को अपडेट रखने, समस्त विवेचकों को लंबित विवेचनाओं एवं प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शीघ्र निस्तारण करने तथा अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली क्षेत्र के अल्पसंख्यक गणमान्य व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अल्पसंख्यकों के अधिकारों के संबंध में जानकारी भी दी गई है। तथा अधिकारों से संबंधित पुस्तकों का वितरण कर उन्हें उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। निरीक्षण एवं अल्पसंख्यक अधिकार दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन चौहान, चौकी प्रभारी गैस प्लांट उपनिरीक्षक विकास रावत, अन्य उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबलगण आदि उपस्थित रहे।











