लक्सर

पुलिस से मुठभेड़ के दौरान असलाह सप्लायर साजिद उर्फ़ पिस्टल चढ़ गया पुलिस के हत्थे

उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गोवा और अन्य राज्यों में है ढाई दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। आए दिन उत्तराखंड पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ का मामला लगातार प्रकाश में आ रहा है, जहां पुलिस द्वारा बदमाशों को पकड़ने में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से जुड़ा हुआ प्रकाश में आया है जहां कल देर रात्रि रुड़की क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और असलाह सप्लायर के बीच मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जानकारी के मुताबिक आगामी कावड़ मेले के दृष्टिगत क्षेत्र में आपराधिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने सख्त निर्देश दे रखे हैं, तो वहीं सीआईयू के माध्यम से प्राप्त हुई जानकारी से प्रभारी निरीक्षक सहित कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा रुड़की, कलियर, बॉर्डर स्थित कावड़ पटरी पर रात्रि में आने जाने वालों की सघन चेकिंग व तलाशी की जा रही थी। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया की सोनाली पुल नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंका दिया था, देर रात पुलिस और वैपन सप्लायर बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर पर गोली लगने से घायल हुआ बदमाश को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया की सरकारी वाहन से बदमाश का पीछा करने पर उक्त बाइक सवार सोनाली पुल से पहले नहर पटरी से बाइक शेरपुर की ओर भगा दी लेकिन सूचना पाकर चौकी प्रभारी सोत बी व अन्य पुलिस स्टाफ को आता देख बाइक सवार बाईं ओर जंगल की तरफ़ जाने वाले रास्ते पर आगे बरसात से सड़क टूटी होने के कारण बाइक फिसल गई और बदमाश नीचे गिर गया। एसएसपी ने बताया की पकड़ा गया बदमाश साजिद उर्फ़ पिस्टल मेरठ निवासी की तलाशी पर क़ब्ज़े से 7 देशी पिस्टल, एक तमंचा, 11 कारतूस, एक डोंगल व मोबाइल फ़ोन बरामद हुआ है। साथ ही जानकारी करने पर प्रकाश में आया कि बदमाश साजिद के विरुद्ध उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, गोवा और अन्य राज्यों में ढाई दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं साथ ही पुलिस टीम को उस शख्स के बारे में भी जानकारी मिली है जिसे उक्त अस्लहे सप्लाई किये जाने थे। इस संबंध में अलग से पुलिस टीम द्वारा जानकारी जुटाई व तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button