हरिद्वार

अरिहंत ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में बड़ी धूमधाम से मनाया गया दशहरा महोत्सव: दीपक जैन

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

Oplus_16908288
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। अरिहंत कॉलेज ऑफ़ ग्रुप में दशहरा महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर अरिहंत कॉलेज ऑफ ग्रुप के चेयरमैन दीपक जैन एवं पवन मलिक ने सरस्वती वंदना कर दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं ने बड़ी धूम धाम से धार्मिक एवं सांस्कृतिक, सामाजिक प्रस्तुतियां आयोजित कर दशहरा महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन दीपक जैन ने कहा की दशहरा पर्व से हमें सीखना चाहिए की बुराई पर अच्छाई की जीत का यह मुख्य पर्व है जिस प्रकार रावण का वध करके, राम ने पृथ्वी पर शांति और न्याय स्थापित किया। राक्षस राजा को हराने के बाद, जब भगवान राम अयोध्या वापस लौटे, तो सभी के घर दीपों से जगमगा उठे, जो बुराई के अंत का प्रतीक था। इस अवसर पर डॉ पवन मलिक ने कहा की त्योहार हिंदू महीने के अश्विन माह में मनाया जाता है। यह भगवान राम की राक्षस राजा रावण पर विजय का प्रतीक है। यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और पूरे भारत में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर कनिका जैन व जतिन जैन ने कहा की इस दिन को देवी दुर्गा की महिषासुर पर विजय के रूप में भी मनाया जाता है। महिषासुर, जो एक शक्तिशाली राक्षस था, देवी दुर्गा द्वारा युद्ध में मारा गया था। नवरात्रि के नौ दिनों की पूजा के बाद दशहरे के दिन यह विजय पर्व मनाया जाता है। इस अवसर पर अरिहंत ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के सभी विद्यालय परिवार के सदस्यों एवं छात्र छात्राओं ने कॉलेज परिसर में रावण दहन किया गया। इस अवसर पर डॉ ऋचा चौहान ने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर अरिहंत ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के परिवार के सदस्य डायरेक्टर अजय सैनी टीना मलिक प्रिंसपल लॉ कॉलेज, अरियंत कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के प्रिंसपल राकेश जागिँड रामगोपाल क़टरिया प्रिंसिपल सपना, श्रवण पाल, किरन, पंकज, भानु जोशी, आशुतोष, गुरमित, जया, इशिका शर्मा, नंदनी वर्मा, वर्खा, अनुष्का शर्मा, रानी कश्यप मनीष सुरभि आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button