चर्चा: यातायात नियमों को सरेआम ठेंगा दिखा रहे ई- रिक्शा, ऑटो रिक्शा चालक
राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार में जहां जिला प्रशासन व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में कड़े इंतजाम कर रहा है। तो वहीं कुछ ऑटो रिक्शा चालक एवं बैटरी रिक्शा चालक ने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए हादसों को दावत दे रहे हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा ऐसे ऑटो रिक्शा चालकों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं भूपतवाला सप्तऋषि पुलिस चौकी क्षेत्र शांतिकुंज गेट नंबर 02 के आस पास ऑटो रिक्शा चालकों ने सड़क पर ही रिक्शा स्टैण्ड बना दिया है, जोकि दिन भर ऑटो रिक्शा व बैट्री रिक्शा चालक सवारियां भरने को लेकर आपस में गाली गलौच कर भिड़ते देखे जाते हैं। वहीं अत्यधिक ऑटो रिक्शा के कारण कई बार जाम की स्थिति बनी रहती है। कई ऑटो रिक्शा चालक ओवर लोडिंग सवारी भर कर हादसों को दावत देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। शहर में चर्चा है कि कई बार शाम होते ही ऑटो रिक्शा चालक शराब पीकर जुआ खेलते देखे गए हैं जिसके चलते तीर्थ स्थल की मर्यादा भी तार तार हो रही है। वहीं चर्चा है कि हरिद्वार यातायात प्रशासन द्वारा ऐसे ऑटो रिक्शा चालकों पर कठोर कार्यवाही नहीं होने पर इनके हौसले इतने बुलंद होते चले जा रहे हैं कि सरेआम ओवर लोडिंग सवारी भर कर जान को जोखिम में डालकर तेज रफ्तार में सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे हैं। हरिद्वार पुलिस प्रशासन को जल्द ही ऐसे ऑटो रिक्शा चालकों की जांच कर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। जिससे तीर्थ नगरी हरिद्वार की मर्यादा भी बनी रहे।