हरिद्वार

पहले की दोस्ती, फिर किया शादी का वादा, छुपाई अपनी पहचान

दुष्कर्म के आरोपी को कनखल पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। आजकल लड़का लड़की एक दूसरे से दोस्ती कर बिना जनाने कम समय में ही शादी का वादा कर लेते हैं। ऐसा ही एक मामला कनखल थाना क्षेत्र का आया जहां एक महिला से युवक द्वारा शादी का वादा कर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब महिला को उसकी हकीकत पता चली तो उसके होश उड़ गए। वही हरिद्वार एसएसपी द्वारा महिला से दुष्कर्म के प्रकरण को देखते हुए आरोपित की गिरफ्तारी के साथ ही पीड़ित महिला की सुरक्षा के लिए कनखल पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। मिली जानकारी के अनुसार कनखल पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं इस बाबत पर कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि पीड़िता ने थाना कनखल पर आकर बृहस्पतिवार को लिखित तहरीर दी कि विगत 01 वर्ष से एक व्यक्ति जिसने अपना नाम हर्ष बताया था, उनसे पीड़िता को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि पीड़िता क़ो दो माह पहले ही यह जानकारी प्राप्त हुयी कि हर्ष का असली नाम अफसान है। असलियत पता लगने पर पीड़िता ने शादी करने से मना कर दिया तो आरोपी अफसान ने पीड़िता को खोखरा तिराह जमालपुर पर बुलाया और परिवार सहित पीड़िता का अपहरण करने एंव धर्म परिवर्तन करने की धमकी दी गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर गठित कनखल पुलिस टीम में चौकी प्रभारी जगजीतपुर चरण सिहं चौहान, म०उ०नि भावना पंवार, कां० उम्मेद सिंह ओर का० प्रलव चौहान द्वारा सम्भावित स्थानो पर दबिशें देते हुए मुखबीर की सूचना पर आज शाम आरोपी अफसान पुत्र भूरा निवासी गाढोवाली थाना पथरी को जगजीतपुर क्षेत्र से हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि 1 वर्ष पहले महिला और आरोपी की मुलाकात एक जिम में हुई थी और आरोपी द्वारा महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा, साथ ही अफसान शहर से बाहर भागने की फिराक मे था। आरोपी पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button