हरिद्वार

Video: हरिद्वार नववर्ष पर चप्पे चप्पे पर पुलिस की रहेगी नजर: एसएसपी हरिद्वार

शराब पीकर हुड़दंग कर माहौल खराब करने वालों के विरूद्ध की जाएगी सख़्त कार्यवाही

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल द्वारा हरिद्वार जिले की समस्त जनता को नववर्ष की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी। ओर साथ ही आज हरिद्वार जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल द्वारा नवबर्ष 2024 की सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित जिले की समस्त जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी को नववर्ष को शालीनता के साथ मानना चाहिए।

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नववर्ष के मौके पर अक्सर देखा जाता है कि नववर्ष के जश्न को मनाने हेतु कुछ युवा पीढ़ी अत्यधिक नशे की हालत में देर रात तक तेज रफ्तार में सड़कों पर व शहर की गलियों में वाहन दौड़ाते हैं। जिससे दुर्घटनाओं का भी डर बना रहता है। वहीं नववर्ष के मौके पर सुरक्षा के दृष्टिगत जिले भर में पुलिस द्वारा चप्पे चप्पे पर नज़र रखी जायेगी। वहीं शराब के नशे में सड़को पर वाहन चलाने वालों पर भी पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले की समस्त जनता से अपील करते हुए कहा कि नववर्ष को मर्यादा में रहकर व शालीनता के साथ मिलकर मनाएं।

Related Articles

Back to top button