बीएचईएल शिवडेल स्कूल मे चुनाव प्रक्रिया से शिक्षा होगी प्रभावित: पुनीत श्रीवास्तव
गगन शर्मा सह सम्पादक
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार के बीएचईएल मे प्रशिद्ध शिवडेल स्कूल को जिला प्रशासन लोक सभा चुनाव के लिए अधिग्रहण करना चाहता है। इसके लिए शिवालिक एजुकेशन सोसायटी शिवडेल स्कूल यहाँ अध्ययनरत 993 छात्रों की शिक्षा प्रभावित होने के कारण जिला प्रशासन को सहयोग करने मे असमर्थता जताई। बीएचईएल वाले शिवडेल स्कूल के प्रधानाचार्य पुनीत श्रीवास्तव द्वारा सिविल न्यायाधीश विवेक राणा के न्यायालय में वाद योजित कर बताया कि विपक्षीगण जिलाधिकारी हरिद्वार, निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार, उनके स्कूल को लगभग तीन माह के लिए अधिग्रहण कर उसमें चुनाव प्रक्रिया कराना चाहते है। जिससे उनके स्कूल में छात्रों की शिक्षा प्रभावित होगी, तथा आने वाली बोर्ड परीक्षाएं भी प्रभावित होंगी। जबकि प्रशासन चाहे तो भेल हरिद्वार की अन्य बड़ी इमारत जैसे बाल भारती आदि भवन को लोक सभा चुनाव के लिए उपयोग कर सकते है। मगर विपक्षीगण स्कूल प्रवन्धन की किसी विवशता को देखने, सुनने को तैयार नहीं है। स्कूल प्रबन्धन का कहना है कि ऐसा लगता है कि जैसे शिवड़ेल स्कूल से प्रतिस्पर्धा रखने वाले स्कूलों के दबाव मे आकर प्रशासन उनके ही भवन को उपयोग कर छात्रो के भविष्य से खिलवाड करने पर अमादा है। शिवडेल स्कूल के अधिवक्तागण अरविन्द श्रीवास्तव, विनय कुमार, प्रणव बंसल के तर्को को सुनने के उपरांत मामले को अत्यंत अर्जेंट प्रकृति का मामला मानते हुये विपक्षीगण उपरोक्त के विरुद्ध विशेष सन्देश वाहक के माध्यम से 9 फरवरी के लिए सम्मन जारी कर अपना पक्ष रखने का आदेश पारित किया है।