

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। साप्ताहिक समाचार पत्र के लोकप्रिय बेवसाइट हरिद्वार की गूंज, HKG न्यूज पर प्रमुखता से छपी खबर जिसका शीर्षक स्ट्रीट लाइट ठीक करानी है, तो पार्षद को कहिए का संज्ञान लेने के बाद नगर निगम के एसएनए ऋषभ उनियाल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए श्रवण नाथ नगर की खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों व जगह-जगह परसरी गंदगी को साफ कराकर एक मिसाल कायम की है। साथ ही उन्होंने लोकप्रिय चैनल, पोर्टल का भी धन्यवाद भी किया।

गौरतलब है कि एक लाइनमेन एक पार्षद के कहने व सुनने में इतना मशगूल था कि उसे अपने अधिकारियों के आदेशों की भी कोई परवाह नहीं थी और न ही उसे किसी कार्यवाही कर डर था। उसकी भ्रष्ट कार्यशैली को देखकर ऐसी प्रतीत हो रहा है कि मानों जैसे लाइन मेन की सैलरी नगर निगम से नहीं अपितु पार्षद द्वारा दी जा रही हो, जिसे लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया था। जिसकी खबर इस हरिद्वार की गूंज, HKG न्यूज पोर्टल में प्रमुखता से छपी थी, जिसका संज्ञान लेने के बाद एसएनए ऋषभ उनियाल ने खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को न केवल ठीक कराया, बल्कि क्षेत्र में साफ-सफाई भी करायी, जिसका समस्त क्षेत्रवासियों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।











