कटारपुर मे बिजली विभाग ने रखा सड़क किनारे मौत का समान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। सावधानी हटी दुर्घटना घटी, जब जब कही अप्रिय घटना घटी है वो जान बूझकर कर मुश्किल ही घटती है। बिजली विभाग के उच्च तकनीकी शिक्षा के आधार पर राजकीय सेवा प्राप्त करने वाले अधिकारियों से आम जनता अपेक्षा करती है कि वो धरातल पर उतर कर अपने कर्मचारीयो से गुणवत्ता वाले कार्य कराये। जिनसे कोई अप्रिय घटना न घटे। ताजा मामला हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के ऐतिहासिक गाँव कटारपुर का है। जहाँ एक दिन पहले ही लेबर द्वारा सड़क किनारे बिजली का ट्रांसफार्मर लोहे की ट्रोली मे खड़ा कर जल्दबाजी मे वापस चले गए। जिसके कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। बिजली विभाग को याद दिलाते चले अभी एक साल पहले ही इसी स्थान पर एक बच्चा बिजली की तार उसके सर से छूने पर मरने से बचा था। इसके कारण गाय, भैंस और यहाँ खेलने वाले बच्चे भी इसके कारण दुर्घटना का शिकार हो सकते है।
कनखल बिजली स्टेशन मे कार्यरत एसडीओ रूपेश कुमार को अवगत कराया गया है कि इस भीड़ भाड़ वाले रास्ते से दिन भर मे कइ स्कूल बस और अन्य यातायात गुजरने के कारण यह स्थान बहुत ही महत्त्वपूर्ण है। ग्राम प्रधान को भी इस बारे मे अवगत करा दिया गया है। गाँव वालो की मांग है कि इसी स्थान पर ही पास में जो जगह खाली पड़ी है उस पर इस ट्रांसफर वाली ट्रोली को खड़ा किया जाए। अब देखने वाली बात है कि बिजली विभाग जनहित जरूरत को देखते हुए कब तक इस मौत के समान को यहाँ से शिफ्ट कराता है।