विद्युत विभाग के अधिकारी मस्त, उपभोक्ता हो रहे परेशान: चर्चा
सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत करने बाद भी नींद से नहीं जागा विद्युत विभाग

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। जहां इन दिनों उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए एक्शन लें रहे है। तो वहीं एक विभाग ऐसा भी प्रकाश में आया जहां लापरवाही की वजह से शिकायतों का अंबार लगा हुआ है। जी हां हम बात कर रहे है फाउंड्री गेट के पास बने शिवालिक नगर से लेकर बहादराबाद विद्युत विभाग के दफ्तर की, चर्चा है कि विभाग में बैठे कुछ अधिकारी पीड़ित की तो सुन नहीं रहे है, और पीड़ित को चक्कर पर चक्कर, फोन पर फोन नंबर देकर अपना पल्ला झाड़ते हुए उत्पीड़न कर रहे है। पीड़ित द्वारा सीएम हेल्प लाइन पोर्टल पर शिकायत करने के बाद भी विद्युत विभाग के कुछ अधिकारी कुंभकरण की नींद से नही जाग रहे है। मामला शिवालिक स्थित ग्राउंड फ्लोर शॉप नंबर बी, 15 शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का प्रकाश में आया है जहां एक ऑफिस में लगे मीटर में अचानक आग लग गई थी। जिस पर लाइन मैंन द्वारा मीटर हटाकर लाइन जोड़ दी गई थी। वहीं ऑफिस स्वामी एक महीने से अपने ऑफिस का मीटर लगवाने के लिए बार बार फोन तो कर रहा है पर विद्युत विभाग मे तैनात वर्तमान जेई द्वारा पीड़ित को गुमराह किया जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि जेई द्वारा उत्तर दिया जाता है कि यहां स्मार्ट मीटर लगा है, ये प्राइवेट वाले मीटर लगाएंगे, जब दूसरी ओर कॉल की जाती है तो उत्तर आता है अभी मीटर नहीं है, फिर तीसरी ओर कॉल की जाती है तो उत्तर आता है कि मैं दिवाली की छूटी पर हूं। पीड़ित का कहना है कि 23 सितम्बर को मीटर में आग लगी थी एक महीने होने को जा रहा है ओर अभी तक मीटर नहीं लगा है, फिर बाद में विभाग द्वारा ही एक महीना का बिल भी भेज दिया जाएगा। वहीं इस बाबत जेई संजीव चौहान का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में है, और वहां स्मार्ट मीटर लगे हुए है। उन्होंने कहा कि मीटर लगाने का ठेका अब प्राइवेट कम्पनी को दे दिया गया है। शहर में चर्चा बनी हुई है कि विद्युत विभाग में बैठे कुछ अधिकारी अपनी मोज काट रहे है, और जनता परेशान हो रही है। अब देखना ये होगा कि सीएम हेल्प लाइन पोर्टल पर शिकायत करने के बाद अधिकारी मीटर लगाने में कामयाब हो पाते है या पीड़ित द्वारा दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर रहना पडेगा, ये तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा।