विद्युत विभाग की लापरवाही पड न जाए भारी
बरसात के मौसम में नाला रहता है उफान पर, करंट फैलने का खतरा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। जहां विद्युत विभाग द्वारा तार बदलने का कार्य जोरो शोरो से किया जा रहा है तो वहीं विद्युत विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसको लेकर शहर में लगातार चर्चाओं का बाजार गर्म है। जी हां विद्युत विभाग की बडी लापरवाही बड़े हादसे को दावत दे रही हैं और विभाग में बैठे अधिकारी अपने काम में इतने व्यस्त दिखाई दे रहे है कि इस ओर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है। शहर में चर्चा है कि अगर कोई बड़ा हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। मामला हरिद्वार क्षेत्रांतर्गत ज्वालापुर स्थित एसबीआई बैक के पास वाले नाले का प्रकाश में आया गया जहां विद्युत विभाग द्वारा नाले के ऊपर कई हजार वाट का बिजली ट्रांसफार्मर रख दिया, जो किसी खतरे से खाली नहीं है। शहर में चर्चा बनी हुई है कि नाले के ऊपर रखा बिजली के ट्रांसफार्मर में करंट फैलने का खतरा उस वक्त मंडराने लगता है जब बरसात के मौसम में नाला अपने उफान पर चलता है और सबसे बड़ी हैरत की बात यह कि चंद कदमों पर ही लोगो के रिहायशी मकान भी बने हुए है और लोग उसी रास्ते से निकलते है, जिस स्थान पर ट्रांसफार्मर रखा है। सवाल यह भी उठता है कि विद्युत विभाग की लापरवाही किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को दिखाई नहीं दे रही है या विद्युत विभाग किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार देख रहा है, अब देखना ये होगा कि विद्युत विभाग द्वारा नाले के ऊपर रखे बिजली का ट्रांसफार्मर को हटाया जाएगा या नहीं, ये तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन नाले पर रखे ट्रांसफार्मर जनसमाज को जान माल का नुकसान हो सकता है।