तीर्थ नगरी हरिद्वार में विद्युत आपूर्ति हो रही ठप, आम जनता परेशान
चर्चा: विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से क्षमता से अधिक एसी चलाने वाले बेखौफ, विद्युत विभाग को ठेंगा
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में विद्युत आपूर्ति बुरी तरह से चरमरा गई है, जिससे आम जनता के लिए बड़ी परेशानी बनी रहती है। बिजली कटौती से बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है नगर में चर्चा बनी हुई है कि हरिद्वार में हजारों होटल गेस्ट हाउस आश्रम संचालकों द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु मोटी रकम कमाने के चक्कर में हर कमरों में एसी लगवाए गए हैं। जबकि कई होटल गेस्ट हाउस आश्रम में कमर्शियल बिजली मीटर की जगह साधारण मीटर लगाकर विद्युत विभाग को भी मोटा चूना लगाने में लगे हुए हैं, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारीयों द्वारा किसी तरह की कोई जांच कर कठोर कार्यवाही नहीं की जाती। वहीं हरिद्वार नगर में चर्चा बनी हुई है कि कुछ बड़े बड़े होटल गेस्ट हाउस एवं आश्रम स्वामी खुद को नेताओं का करीबी बताकर बिजली इस्तमाल कर खूब मौज लूट रहे हैं। लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी ना जाने कार्यवाही करने से क्यों बच रहे हैं। जबकि हरिद्वार के तमाम आश्रमों के 150 कमरे तक बने हुए हैं, जिनमें एसी लगाकर यात्रियों से मनमाना किराया वसूल कर रहे हैं और विद्युत विभाग को बेवकूफ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। जबकि एक साधारण परिवार एक बल्ब और पंखे से ही अपना गुजारा करने को मजबूर हैं और समय से बिजली बिल का भुगतान भी कर रहे हैं। लेकिन जरूरत से अधिक एसी के शौकीन लोगों की वजह से इसका भुगतान आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है। चर्चा यह भी है कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से क्षमता से अधिक एसी चलाने वाले बेखौफ विद्युत विभाग को ठेंगा दिखाते हुए राजस्व विभाग को चूना लगाने में लगे हुए हैं। यदि विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा हरिद्वार नगर में बड़े बड़े बने होटलों, आश्रमों एवं गेस्ट हाउस में जाकर जांच करें तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।