बारिश में हाथी फिसलकर गिरा, हरिद्वार से वायरल हुआ चौंकाने वाला वीडियो
रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन को तो अस्त-व्यस्त किया ही है, अब वन्यजीव भी इसकी मार झेल रहे हैं। हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला दृश्य सामने आया है, जहां जंगली हाथियों का झुंड शहर में पहुंच गया। इसी दौरान एक हाथी ओम साईं मोटर्स की वर्कशॉप की ओर घुसा और तेज़ी से वापस लौटते वक्त सड़क पर फिसलकर गिर पड़ा। हाथी का यह अनोखा दृश्य कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वन विभाग के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने जानकारी दी कि सुबह हाथियों का एक बड़ा झुंड जंगल से निकलकर शहरी क्षेत्र की ओर बढ़ा। सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को वापस जंगल की ओर खदेड़ा गया। इस दौरान स्थानीय निवासी द्वारा बनाया गया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
विशेषज्ञों का कहना है कि हरिद्वार का बड़ा भूभाग घने जंगलों से घिरा होने के कारण अक्सर जंगली हाथी और अन्य वन्यजीव रिहायशी इलाकों तक पहुंच जाते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए वन विभाग ने 24 घंटे सक्रिय क्विक रिस्पांस टीम तैनात कर रखी है। साथ ही, हाथियों को आबादी की तरफ आने से रोकने के लिए सोलर फेंसिंग, बंबू बैरियर और मजबूत दीवारों का सहारा लिया जा रहा है।
स्थानीय लोग हाथियों के लगातार शहरी इलाकों में प्रवेश से दहशत में हैं, वहीं सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो लोगों में जिज्ञासा और चिंता दोनों को बढ़ा रहा है।