प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद कुकरेती के सेवानिवृत होने पर संस्थान द्वारा दी गई भावपूर्ण विदाई
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद कुकरेती को सेवानिवृत्त होने पर संस्थान के समस्त कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई देते हुए उनकी सराहनीय सेवाओं को याद करते हुए उनका अभिनंदन किया गया। नोडल अधिकारी अमित कल्याण ने कहा कि हर विभाग में कर्मचारी रिटायर होते रहते हैं, परंतु शिक्षण संस्थान के शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते, क्योंकि उनकी सेवाओँ को सदैव जीवन्त रखा जाता है, केवल वे सांकेतिक अवकाश ग्रहण करते हैं। आईआईटी कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अमरीश चौहान ने कहा कि भगवती प्रसाद कुकरेती ने अपने सेवाकाल में जहाँ संस्थान को बुलन्दी पर पहुँचाया, वहीं अपनी अदभुत कार्यशैली से भी समस्त कर्मचारियों पर अपनी छाप छोड़ी है। संस्थान के कर्मचारी मोहम्मद उस्मान ने कहा कि श्री कुकरेती से उनके बहुत कुछ सीखने को मिला है जो उनके जीवन की धरोहर है। शिक्षिका सारिका चौहान ने कहा की एक आदर्श शिक्षक के जो गुण होने चाहिए वे श्री कुकरेती के कार्यकाल में सभी को प्राप्त हुए जो हम सब के लिए यादगार रहेंगे। इस अवसर पर अक्षय कुमार मनोज कुमार, खादिम अली, राजेंद्र कुमार, अनुज सैनी एवं स्टाफ के समस्त कर्मचारियों द्वारा प्रधानाचार्य के सेवानिवृत होने पर उनके दीर्घायु एवं स्वास्थ्य जीवन की कामना करते हुए कार्यालय से विदाई की गई व उनका भावपूर्ण रूप से सम्मान किया गया।