लक्सर

लक्सर के किसान विद्यालय इंटर कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन

20–25 कंपनियों ने किया युवाओं का पंजीकरण

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर के किसान विद्यालय इंटर कॉलेज परिसर में स्वराज फाउंडेशन व नगर पालिका लक्सर के सहयोग से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में करीब 20 से 25 कंपनियों ने भाग लिया और क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं का पंजीकरण किया। इस मेले में हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई सहित विभिन्न योग्यता रखने वाले युवाओं को औद्योगिक इकाइयों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। स्वराज फाउंडेशन के कार्यक्रम संयोजक अनिल पराशर ने बताया कि रोजगार मेले में लगभग 1500 युवाओं के चयन की संभावना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा, ताकि क्षेत्र का कोई भी युवा बेरोजगार न रहे। नगर पालिका अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ नीटू ने कहा कि लक्सर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वराज फाउंडेशन के सहयोग से यह रोजगार मेला आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी लगातार ऐसे प्रयास किए जाएंगे, जिससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें।
वही रोजगार मेले में पहुंचे लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद ने नगर पालिका अध्यक्ष की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए हजारों युवाओं की लंबी कतार यह दर्शाती है कि देश में बेरोजगारी गंभीर समस्या बनती जा रही है। उन्होंने सरकार से बेरोजगारी पर गंभीरता से ध्यान देने की मांग की। बता दे कि इस दौरान रोजगार मेले में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button