नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले सेना कैंटीन के हवालदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) चमोली। जनपद के थराली क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ के गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सेना कैंटीन में कार्यरत हवलदार को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी हो कि कल 5 अक्टूबर को पीड़िता की मां ने थाना थराली में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री के साथ हवलदार रविन्द्र कुमार नाथ, जो आर्मी कैंटीन थराली में तैनात है, ने गलत नियत से अनुचित व्यवहार किया।
उक्त घटना को देखते हुए थराली पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दबिश देकर आरोपी हवलदार को गिरफ्तार किया। उक्त संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस कप्तान चमोली के निर्देशानुसार विवेचना की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक सुधा बिष्ट को सौंपी गई है। विवेचक द्वारा साक्ष्य संकलन, गवाहों के बयान और चिकित्सकीय परीक्षण की कार्रवाई विधिक प्रक्रिया के अनुसार की जा रही है।
चमोली पुलिस कप्तान सर्वेश पंवार ने कहा कि बाल यौन अपराध जैसे जघन्य मामलों में किसी भी स्तर पर ढिलाई या पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसी के साथ पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया कि पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा, सम्मान और न्याय उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा उन्हें आवश्यक कानूनी सहायता और परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है।











