दहेज हत्या में 11 दिन बीत जाने के बाद भी लक्सर पुलिस के हाथ खाली
आरोपी पुलिस की गिरफ्त से खुले घूम रहे, बाहर मृतक के परिवार में रोष
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। दहेज की मांग को लेकर लक्सर के कुन्हारी गांव में ससुरालयों की मारपीट से हुई विवाहिता की मौत के मामले में 11 दिन बीत जाने के बाद भी लक्सर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। बता दे रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर निवासी रईस पत्नी फरजाना की बेटी रजिया की शादी पिछले वर्ष 15 दिसम्बर 2024 को सलमान निवासी कुन्हारी लक्सर से हुई थी। परिजनों का आरोप है कि तभी से पति सलमान, जेठ और जेठानी दहेज में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर रजिया को लगातार प्रताड़ित और मारपीट करते आ रहे थे, बीती 21 अक्टूबर को भी मारपीट में गंभीर रूप से घायल रजिया को रुड़की सरकारी अस्पताल से एम्स ऋषिकेश रेफर कराया गया, जहां 1 नवंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह चार माह की गर्भवती थी। मायके वालों की तहरीर पर लक्सर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया है लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। वही इस बारे में सीओ लक्सर नताशा सिंह का कहना है कि मामले में धारा बढ़ाई जा रही है आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।











