लक्सर

अवैध खनन पर कार्यवाही के बाद भी नहीं लग पा रहा अंकुश, माफियाओं के हौसले बुलंद

देर रात फिर की तहसील प्रशासन ने अवैध खनन पर कार्यवाही

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। अवैध खनन पर प्रतिबंध के भले ही सरकार लाख दावे कर ले लेकिन वह धरातल पर कहीं नजर नहीं आते, अवैध खनन को अंजाम देने वाले माफिया बेखोफ होकर रात के अंधेरे में जमकर अवैध खनन को अंजाम देते है। बता दे लक्सर तहसील क्षेत्र में कई जगहो पर खनन माफिया बेखौफ होकर अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं, और हर रोज राजस्व विभाग को लाखों रुपए का चुना लगा रहे हैं यह तस्वीरे देर रात रुड़की लक्सर मार्ग की है जहां शाम ढलते ही अवैध खनन से लदे बेलगाम ओवरलोड वाहन सड़कों पर दौड़ने लगते हैं, ना तो इन्हें पुलिस का डर और ना ही प्रशासन का, जिनकी सूचना पर देर रात तहसील प्रशासन की टीम ने कुआं खेड़ा गांव के पास सोलानी नदी में छापेमारी करते हुए एक जेसीबी मशीन सहित एक मिट्टी से लदे डंपर को पकड़ लिया और तहसील ले आई। वही तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान का कहना है की कुआं खेड़ा गांव के पास सोनाली नदी में अवैध खनन की सूचना मिली थी, जिस पर छापेमारी करते हुए एक जेसीबी मशीन और एक डंपर को पकड़ कर एसडीएम के आवास पर उन्हें खड़ा किया गया है, जिसमे उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बरहाल सवाल बहुत बड़ा है की आखिरकार किसकी सह पर लक्सर में इतने बड़े पैमाने पर अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है जिस पर अंकुश लगाना प्रशासन के लिए चुनौती बना है।

Related Articles

Back to top button