हरिद्वार

बड़ा बनने की नहीं सभी को बड़ा करने की कोशिश करनी चाहिए: आचार्य बालकृष्ण

ऋषभ चौहान हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(ऋषभ चौहान) हरिद्वार। समृद्ध ग्राम पतंजलि ट्रेनिंग सेंटर द्वारा मेघालय रूरल लाइवलीहुड सोसायटी के स्वयं सहायता समूह के भाई बहनों का सात दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण जी का आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में आचार्य जी ने बताया की टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके ही ग्रामीणों और गावों को समृद्धशाली बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया की B-POS, पतंजलि द्वारा बनाया गया एक ऐसा डिवाइस है जिसके द्वारा ग्रामीण छोटे और लघु उद्योगों को उन्नति के स्तर पर पहुंचा जा सकता है। उसके अतिरिक्त गुणवत्ता आधारित उत्पादों के निर्माण से और सही दिशा में ब्रांडिंग, पैकेजिंग और लेबलिंग की सही जानकारी प्राप्त करने से ही ग्रामीण व्यापार को आर्थिक रूप से स्मृद्धशाली बनाया जा सकता है। आचार्य जी ने सभी को प्रोत्साहित करते हुए यह भी बताया की कभी भी बड़ा बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए अपितु बड़ा करने की कोशिश करनी चाहिए। आचार्य जी ने इस टीम के इस टीम के हर सदस्य से वार्ता की तथा उनकी परेशानियों को जानकर उन्हें समाधान भी उपलब्ध कराया। इस टीम में मेघालय रूरल लाइवलीहुड सोसायटी के 29 लोगो ने भाग लिया। गौरतलब है की यह कार्यक्रम समृद्ध ग्राम दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित किया गया जिसे ग्रामीण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एनआरओ बनाया गया है। इस विस्तृत कार्यक्रम से स्वयं सहायता समूह के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सात दिवसीय इस कार्यक्रम में end to end बिजनेस सॉल्यूशन का प्रमाणिक ज्ञान उपलब्ध कराया गया। पतंजलि के वैज्ञानिकों की टीम ने पूज्य आचार्य जी के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम में सभी को प्रशिक्षित किया। आचार्य जी ने सभी प्रशिक्षकों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया और उन्हें ग्राम समृद्धि हेतु प्रोत्साहित किया व शुभकामनाएं प्रदान की।

Related Articles

Back to top button