हरिद्वार

निदेशालय के निर्देश पर यातायात जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

यातायात पुलिस व सीपीयू ने सिडकुल स्थित एक कंपनी में यातायात के प्रतीक किया जागरूक

(नीटू कुमार) हरिद्वार। आज मंगलवार को 34 वे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत निदेशालय यातायात के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात के आदेशानुसार यातायात पुलिस/सीपीयू हरिद्वार द्वारा मोंटेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सिडकुल हरिद्वार में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें उक्त कंपनी में मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यातायात संबंधी दिशा निर्देश दिए गए एवं सड़क सुरक्षा एवं नियमों के विषय में जानकारी प्रदान की गई, वहीं जानकारी के मुताबिक चालकों को गोल्डन आवर ट्रैफिक आई एप आदि के विषय में विस्तृत से जानकारी प्रदान की गई, तथा कर्मचारियों से यातायात सुरक्षा नियम एवं दुर्घटना घायल व्यक्तियों की मदद हेतु शपथ दिलाई गई। वहीं मौके पर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी एवं उप निरीक्षक यातायात पंकज जोशी, अपर उप निरीक्षक यातायात प्रदीप कुमार सिंह, उप निरीक्षक सीपीयू पवन नौटियाल, आरक्षी रितेश कुमार मौजूद रहे। आपको बताते चलें कि हमारे देश में यातायात के नियमों की जानकारी ना होने के कारण आए दिन वाहन दुर्घटना से हजारों लोग घायल हो जाते हैं, और बहुत तो अपनी जान गवां देते हैं इसलिए यातायात के नियमों की जानकारी होना जन मानस के लिए जरूरी है, ताकि वाहन दुर्घटनाओ से लोगों को बचाया जा सके।

Related Articles

Back to top button