हरिद्वार

छात्र छात्राओं की उत्कृष्ट उपलब्धियां कॉलेज की धरोहर: प्रो बत्रा

कशिश ठाकूर तथा पार्थ शर्मा को खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किया सम्मानित

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सम्मान कार्यक्रम में हाल ही में संपन्न हुई अंतर-महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता (Inter-Collegiate Athletics Meet) में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों कशिश ठाकुर तथा पार्थ शर्मा को सम्मानित किया गया। कशिश ठाकुर ने अपने कौशल का लोहा मनवाते हुए हैमर थ्रो (Hammer Throw) स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। वहीं, पार्थ शर्मा ने भी शानदार खेल दिखाते हुए शॉट पुट (गोला फेंक) में रजत पदक और हैमर थ्रो में कांस्य पदक हासिल किया था। इसके साथ ही सम्मान कार्यक्रम में सहायक सांख्यिकी अधिकारी वर्ग-2 पर चयनित छात्रा नीलम जोशी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। उनकी यह उपलब्धि कॉलेज की धरोहर के रूप में है। इस अवसर पर उपस्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सचिन जोशी ने भी मेधावी छात्र छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाये दी। इस अवसर पर खेल जगत के प्रसिद्ध कुलदीप असवाल ने खिलाड़ियों की इस सफलता पर उनके संकल्प तथा कोच के परिश्रम की भी सराहना की। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ संजय माहेश्वरी ने सम्मान पाने वाले विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर खेल कूद अधीक्षक प्रो विनय थपलियाल, डॉ शिव कुमार चौहान, डॉ मनोज सोही, रिंकल गोयल, दिव्यांश शर्मा, कोच रंजीता बर्मन सन्जीत कुमार डा विजय शर्मा वैभव बत्रा कार्यालय अधीक्षक मोहन चंद पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button